Quantcast
Channel: नुक्ताचीनी ~ Hindi Blog »किस्से कुर्सी के
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10

अमेरिका में चलेगी गाँधीगिरी?

$
0
0

इराक से हिसाब बराबर करने के बुश के तरीकों, जिसमें अमेरीकी पैसा और खून दोनों ही बहाये गये, को भले लोग कोसें, अमेरीकी सिनेटर और अमेरीकी राष्ट्रपति पद के संभावित रिपब्लिकन प्रत्याशी और अभिनेता फ्रेड थॉम्पसन मानते हैं कि गाँधीवाद अमेरिका के लिये कोई मायने नहीं रखता। उन्होंने हाल ही में वक्तव्य दियाः

“द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान गाँधी ने अंग्रेज़ नागरिकों को एक खुला ख़त लिखा जिसमें उनके नाज़ियों को समर्पण कर देने की गुजारिश की गई थी। बाद में जब होलोकास्ट की भीषणता का अंदाज़ा लगा तो उन्होंने वारसॉ और ट्रेबलिंका जैसे जगहों से अपनी जान बचाने के लिये लड़ने या भाग जाने वाले यहूदियों की आलोचना की। “यहूदियों को खुद को उन कसाईयों के हवाले कर देना चाहिये था।”, उन्होंने कहा, “उन्हें पहाड़ों से समुद्र में कूदकर जान दे देना चाहिये था।” “सामूहिक आत्महत्या”, उन्होंने अपने जीवनीलेखक को कहा, “वीरता होती।”

तथाकथित शांति अभियान को बिल्कुल अधिकार है कि वे गाँधी के पथ पर चलें पर सामूहिक आत्महत्या को अमेरिकी विदेश नीति बनाने के उनके प्रयास यहाँ नहीं चलने वाले। जब अमेरीकी वीरता के बारे में सोचते हैं तो हम अफगानिस्तान और इराक स्थित युवा अमेरीकी सिपाहियों के बारे में सोचते हैं जो अपनी जान दाँव पर लगाकर एक और अडॉल्फ हिटलर और सद्दाम हुसैन को बनने से रोक रहे हैं।”

अगर ये हजरत राष्ट्रपति बन सके तो हमें रंग दे बसंती को आस्कर के लिये पुनः नामांकित करना चाहिये।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10

Latest Images

Trending Articles





Latest Images